नाका तोड़कर फारर होने की कोशिश, भारी मात्रा में कफ सिरप समेत दवा जब्त

कफ सिरप
कफ सिरप

छत्तीसगढ़  : छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ भारी मात्रा में दवा बरामद किया है। पुलिस ने 1440 बोतल कफ सिरप बरामद किया है।

जानकारी अनुसार आरोपी बैरिकेडिंग तोड़कर भागने के प्रयास में थे। वहीं इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरगढ़ उपखंड एसडीओपी दीपक गोछायत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसपी स्मिथ परमार के निर्देश पर बरपाली पुलिस अपनी टीम के साथ बेरिकेडिंग लगाकर जांच कर रही थी।

इसी दौरान बलांगीर की ओर से बरगढ़ की तरफ तेजी से आ रही एसयूवी वाहन ka रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया और चारबंगला चौक के पास उसे रोका।

जांच के दौरान वाहन से 1440 बोतल कफ सिरप के अलावा 18 हजार नाईट्रोसेन 10 की टेबलेट जब्त की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement