कफ सिरप फैंसेडिल की तस्करी करने वाले को 6 तस्कर गिरफ्तार

cough syrup
cough syrup

कोलकाता : बीएसएफ ने फैंसेडिल कफ सिरप की तस्करी करने वाले छह बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह सभी भारत से बांग्लादेश में फेंसेडिल दवा की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

जानकारी अनुसार उत्तर 24 परगना जिले की पानीतार सीमा चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई की । इस कार्रवाई के तहत छह बांग्लादेशी तस्करों को फेंसेडिल की 221 बोतलों के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में पता चला कि तस्कर बांग्लादेश के सतखिरा जिले के रहने वाले हैं। छहों तस्करों ने कबूल किया है कि वे भारत से बांग्लादेश में सामानों की तस्करी करते थे। तस्करों को जब्त सामान के साथ बशीरहाट पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

Advertisement