डेंटिस्ट को क्लीनिक चलाने की अनुमति के लिए घूस की मांग

dentist
concept image

इंदौर : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दांतों के एक डेंटिस्ट को क्लीनिक चलाने की अनुमति देने के बदले उसके कर्मचारी से 4,000 रुपये की घूस लेने के आरोप में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) को रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि झिरन्या के बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल को जाल बिछाकर पकड़ा गया, जब वह दांतों के एक स्थानीय डॉक्टर के कर्मचारी अंकित बिरला से कथित घूस के रूप में 4,000 रुपये ले रहे थे।

उन्होंने बताया कि बीएमओ ने आभापुरी गांव में दांतों के डॉक्टर को उसका क्लीनिक चलाने की अनुमति के बदले कथित तौर पर घूस मांगी थी और इस मांग से तंग आकर लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में बीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे छोड़ दिया गया है।

Advertisement