2 लाख कीमत की कफ सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कफ सिरप
आरोपी गिरफ्तार

रांची : झारखंड पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने दो लाख की अवैध नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एक बोलेरो से नशीली कफ सिरप की 1200 शीशी को झारखंड से अमिलिया की ओर ले जा रहे थे।

थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा ने 1200 शीशी अवैध कफ सिरप की खेप के साथ दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया औऱ उनके वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग झारखंड पासिंग बोलेरो में अवैध रूप से बिक्री के कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप की खेप लेकर अमिलिया तरफ आ रहे थे।

उसी के दौरान घेराबंदी कर हनुमना तरफ से गाड़ी आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। इस दौरान आरोपियों ने अपने बचाव के लिए जवानों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश भी की। साथ ही दो व्यक्ति वाहन के रुकते ही कूद कर अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ की तरफ भागने लगे, जिस पर पुलिस ने कुछ दूर पर उन्हें पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम पवन तथा निखिल पाण्डेय बताया। इसकी गाड़ी से 8 अलग-अलग कार्टून में कुल 1200 शीशी कफ सीरफ जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये को जब्त किया गया।

Advertisement