दवा कंपनी इनोवा कैपटैब ने IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

दवा कंपनी इनोवा कैपटैब
दवा कंपनी इनोवा कैपटैब

नई दिल्ली : दवा कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 96 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

ओएफएस के तहत, मनोज कुमार लोहारीवाला, विनय कुमार लोहारीवाला और ज्ञान प्रकाश अग्रवाल प्रत्येक 32 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

मौजूदा समय में प्रवर्तक मनोज और विनय की कंपनी में क्रमश: 39.66 फीसदी और 30.08 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ज्ञान प्रकाश की फार्मा फर्म में 30.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके अलावा, कंपनी 80 करोड़ रुपये तक के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा।

Advertisement