मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद

oxytocin

फफूंद: यूपी के औरेया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान गांव देवरपुर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया।

बरामद ऑक्सीटोसिन के स्टाक को सीज करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी होने पर कई मेडिकल स्टोर संचालन दुकानदार बंद कर भाग निकले ।

टीम को फफूंद क्षेत्र के गांव देवरपुर में छापेमारी के दौरान पूजा मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिक्री मिली।

औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद ने बताया कि ऑक्सीटोसीन की 25 शीशी बरामद हुईं हैं। जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा जाएगा। आक्सीटोसिन इंजेक्शन प्रतिबंधित होने के बावजूद इसकी बिक्री मिली है। औचक निरीक्षण आगे भी किया।

Advertisement