नशीली दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरामद दवाओं की कीमत 50 लाख

youth arrested
concept image

गाजीपुर: जिले में चल रहे नशे के कारोबार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स लखनऊ व वाराणसी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्सूपुर चौराहे से दो तस्करों को धर-दबोचा।

चेकिंग में उनके पास से दो किलो 700 ग्राम ब्यूप्रेनारफीन, 250 ग्राम ट्रामाडोल नामक दवाइयां और 1500 नशीली दवाइयों का इंजेक्शन बरामद किया गया।

इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 50 लाख रुपये बताया जा रहा है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों जेल भेज दिए गए।

जानकारी अनुसार टीम ने बक्सूपुर चौराहे के पास से एक तस्कर को धर-दबोचा। उसके पास से नशीले दवाओं का जखीरा पकड़ा गया। इसमें ब्यूप्रेनारफीन, ट्रामाडोल नामक पदार्थ था। पकड़े गए तस्कर के निशानदेही पर सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ मकसूदपुर से दवा दुकानदार को दबोचा गया।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बैरनपुर निवासी राजदेव यादव और गरूआ मकसूदपुर निवासी अमरदीप यादव उर्फ पंकज बताया। निरीक्षक केके श्रीवास्तव ने बताया कि छापेमारी कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Advertisement