Cipla के शुद्ध लाभ में हुई कटौती, लाभ घटकर 706 करोड़ रुपये पहुंचा

Cipla

नई दिल्ली : दवा कंपनी सिप्ला का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मामूली घटकर 706 करोड़ रुपये रहा।

मुंबई की कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में 710 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की उसकी कुल परिचालन आय आलोच्य तिमाही में घटकर 5,375 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,504 करोड़ रुपये रही थी।

बीएसई में कंपनी का शेयर 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 978.15 रुपये पर बंद हुआ।

Advertisement