गोरखपुर: दोनों भाई एक दशक से लिप्त हैं नशीली दवाओं के कारोबार में

दवा

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के भलोटिया मार्केट के दवा व्यापारी अमित व आशीष गुप्ता लगभग दस साल से नशीली दवाओं का काले कारोबार करते थे।

अभी हाल ही में इनका नाम लाखों की नशीली दवा के मामले में सामने आय़ा है। यह बात सभी को हैरान कर रही है कि क्या ड्रग व नारकोटिक्स विभाग को इसके बारे में बिल्कुल भी भनक नहीं थी‌?

10 साल का समय काफी लंबा समय है दोनों इतने समय से इस काले कारोबार में लिप्त थे। जानकारी के मुताबिक नशीली दवाओं के कारोबार में भालोटिया मार्केट के आशीष मेडिकल एजेंसी और आशीष ट्रेडर्स के नाम खुलकर सामने आए हैं।

इनके संचालक आशीष गुप्ता और अमित गुप्ता हैं। दोनों सगे भाई हैं। आरोप है कि सगे भाई अलग-अलग डिपो से नशीली दवाओं की खेप मांगाकर इकट्ठा करते थे, फिर अलग-अलग शहरों में भेजकर मोटी कमाई करते थे।

इस मामले में दो दवा व्यापारियों के खिलाफ संतबीरनगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पांच और व्यापारियों के खिलाफ जांच चल रही है। जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा।

Advertisement