पिछले दिनों मिली नशीली दवाओं के सरगान तक पहुंचने में नाकाम पुलिस

बिलासपुर : जिले में नशीली दवाओं को अवैध करोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस बडे़ माफियाओं पर फोकस न कर छोटे-मामलों पर ही कार्रवाई कर रही है, उस तरह से इसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

कुछ दिन पहले सिविल लाइन पुलिस ने मिनी बस्ती में दबिश देकर 17 हजार मूल्य की नशीली दवाइयां जब्त की थी।
मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी गोलू उर्फ गुरु टंडन पिता बदरू (28) को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते हुए गिरफ्तार किया है।

उसके पास से 26 वनरेक्स कोडिन सिरप, 14 मैक्सकोफ कोडिन फास्फेट सिरप बरामद हुआ है। इसकी कीमत 19 हजार 752 रुपए है।

लेकिन पुलिस अभी भी इसकी चेन तलाशने में कामयाब नहीं हो पा रही है। गुरु टंडन जैसे कई युवक व अपचारी बालक जिले में नशीली दवाओं के सौदागरों के इशारे पर अवैध कारोबार कर रहे हैं।

धीरे-धीरे यह कारोबार तारबाहर, सिरगिट्टी, तोरवा होते हुए मस्तूरी ब्लाक के कई क्षेत्र में फैल गया। इधर रतनपुर से लेकर सरकंडा, मोपका के साथ ही चकरभाठा, बिल्हा तक पैर पसरा चुका है। पुलिस ने ही इसका खुलासा किया था।

Advertisement