भारत के बाजारों में स्तन कैंसर की दवा लांच करेगी एस्ट्राजेनेका इंडिया, मिली मंजूरी

cancer
concept image

नई दिल्ली : भारत के बाजारों में एस्ट्रेजनेका इंडिया स्तर कैंसर की दवा लॉंच करेगी। इसके लिए एस्ट्राजेनेका इंडिया को डीजीसीआई से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि डीसीजीआई से हमें मंजूरी मिल गई है। यह अनुमति तीसरे लेवल के टेस्ट रिजल्ट को देखते हुए दी गई है जिसमें या दवा इस बीमारी में उपचार के लिए मददगार बताई गई है

एस्ट्रेजनेका इंडिया ने एक बयान में बताया कि इस मंजूरी के साथ ही अब यह दवा अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और अन्य देशों के साथ भारत में भी अपनी दवा को मार्केट में लॉन्च करेगी।

एस्ट्रेजनेका इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रमुख गगनदीप सिंह ने कहा कि लिंपर्ज़ा को नियामक की मंजूरी मिलने के बाद भारत में कैंसर उपचार के लिए समाधान देखने के लिए इनोवेशन ऑफ क्लिनिकल रिसर्च में हमारी क्षमता और बढ़ेगी और मजबूत होगी।

Advertisement