नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में 11 नए अस्पताल तैयार करवाने की तैयारी शुरू की गई थी। जिससे दिल्ली के अस्पतालों में 10,000 से ज्यादा बेड्स की बढ़ोतरी होगी।
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में चारों जगह ( सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल(विकासपुरी)) में बन रहे अस्पतालों के साथ-साथ 6838 आईसीयू बेड्स की क्षमता के साथ बनाए जा रहे 7 नए सेमी-पमार्नेंट अस्पतालों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जांच की गई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर अस्पतालों का निर्माण कार्य इसी साल अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं कुछ अस्पताल 2023 के मध्य तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी अस्पताल जल्द ही जनता को समर्पित हो इस बाबत हर 15 दिन में ग्राउंड पर जाकर करेंगे ऑन साईट इंस्पेक्शन किया जाएगा।