पेटेंट को लेकर मॉडर्ना ने फाइजर के खिलाफ केस दर्ज कराया

covid vaccine
Pfizer-BioNTech Covid-19 vaccine

नई दिल्ली : कोविड-19 टीका मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मॉडर्ना ने फाइजर पर और जर्मन दवा विनिर्माता बायोएनटेक पर अपने टीके बनाने के लिए उसकी प्रौद्योगिकी की नकल करने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

मॉडर्ना ने कहा कि फाइजर और बायोएनटेक का टीका कोमिरनटी उन पेटेंट का उल्लंघन करता है, जिसके लिए मॉडर्ना ने कई साल पहले उसके एहतियाती टीके स्पाइकवैक्स की प्रौद्योगिकी को संरक्षित करते हुए आवेदन जमा किये थे।

कंपनी ने अमेरिका की संघीय अदालत और जर्मनी की एक अदालत में मुकदमा दायर किया है। फाइजर की एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि कंपनी को मुकदमे की प्रति नहीं मिली है।

मॉडर्ना और फाइजर के कोरोना वायरस रोधी दो खुराक वाले टीकों में एमआरएनए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement