Cervical Cancer के लिए पहले स्वदेशी विकसित टीके की घोषणा

cancer
concept image

नई दिल्ली : केंद्र ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन सर्वैक की घोषणा की। इस वैक्सीन को आने वाले कुछ महीनों में लॉंच किया जाएगा।

यह लोगों के लिए 200 से 400 रुपये की कीमत रेंज में उपलब्ध होगा। सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरे सबसे प्रचलित कैंसर के रूप में शुमार है।

बड़े पैमाने पर रोकथाम योग्य होने के बावजूद दुनिया के सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है।

अनुमानों के अनुसार, हर साल लगभग 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की पहचान की जाती है। और भारत में 75,000 से अधिक लोग इस बीमारी से मर जाते हैं।

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार सी. पूनावाला और अन्य प्रमुख वैज्ञानिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में चतुर्भुज मानव पैपिलोमा वायरस (क्यूएचपीवी) वैक्सीन के वैज्ञानिक समापन की घोषणा करते हुए कहा कि यह सस्ती और लागत प्रभावी है।

Advertisement