एंबुलेंस के अभाव में 5km तक बांस के स्ट्रेचर पर गई गर्भवती महिला

महिला

शिलांग : मेघालय के री-भोई जिले में एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस या वाहन के अभाव में बांस के स्ट्रेचर पर पांच किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया गया। महिला ने अस्पताल में एक एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी ।

जानकारी अनुसार महिला को उच्च रक्तचाप के कारण प्रसव पीड़ा काफी ज्यादा हो रही थी। पांच किलोमीटर की मुश्किल यात्रा के दौरान वह काफी पीड़ा में थी, लेकिन समय पर उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया।

पथरखमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सी. लिंगदोह ने बताया कि, जलीलम गांव के स्वयंसेवकों ने महिला को करीब पांच किलोमीटर दूर अस्पताल तक लाने के लिए बारी-बारी से स्ट्रेचर को उठाया, क्योंकि वहां कोई एंबुलेंस या वाहन उपलब्ध नहीं था।

महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्मदिया। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद सरकार की आलोचना की जा रही है।

Advertisement