वाराणसी में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पतालों पर शुरू हुई कार्रवाई

वाराणसी

वाराणसी : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करने के लिए कमर कस लिया है।

आपको बता दें कि सीएमओ की ओर से बिना पंजीकरण चलने वाले अस्पतालों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमें बनाई गई है।

जांच के दौरान फर्जी मिलने वाले अस्पतालों को सील करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध अस्पतालों के कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । सीएमओ ने जांच के लिए 12 टीमों का गणन किया गया है। इसके तहत अब तक कई अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है।

सीएमओ का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

Advertisement