नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी प्रतिबंधित दवाएं जब्त

raid
concept image

बदायूं : नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की ओर से चलाये जा रहे नशा अभियान के तहत लखनऊ और बरेली में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दातागंज के गांव भगवानपुर में कार्रवाई की गई जहां से 2.50 किलो एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस कारोबार में लिप्त दो महिलाएं और दो पुरुष भागने में कामयाब रहे। मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के भी प्रतिबंधित दवाओं और कोडीन फास्फेट युक्त खांसी के सिरप की बिक्री कर रहे हैं।

इस बात की भी जानकारी मिली थी कि मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड भी नहीं रखते। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने इसका संज्ञान लेकर जिले में अब छापा मारा।

सूचना के आधार पर दातागंज के भगवानपुर में छापेमारी के दौरान 2.50 किलो एल्प्राजोलम टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नारकोटिक्स ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की है।

Advertisement