झोलाछाप के इलाज से बिगड़ी महिला की तबीयत, कार्रवाई की मांग

गिरफ्तार
concept image

यूपी के शामली में एक गांव में एक झोलाछाप पर एक महिला को गलत इंजेक्शन व दवा देने का आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है कि गलत इंजेक्शन और दवा देने से महिला की हालत बिगड़ गई।

मामले की शिकायत डीएम से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित का आरोप है कि झोलाछाप दवा में नशीला पदार्थ मिलाता है। गढ़ी अब्दुल्ला ने डीएम से शिकायत की कि उसकी पत्नी 3 माह से बीमार है और वह गांव में एक

झोलाछाप के पास इलाज करा रही थी। जिस दौरान उसने उसे गलत इंजेक्शन दिया। तभी महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे निजी अस्पताल ले जाया गया।

वहां डॉक्टरों ने बताया कि गलत दवा के कारण उस महिला के हालत खराब हो गई है। पीड़ित का आरोप है कि झोलाछाप अंग्रेजी दवा पीसकर उसे देसी बताकर देता है ।

Advertisement