नशीली दवाओं के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, लाखों की दवाएं बरामद

नशीली दवाओं

छत्तीसगढ़ : जगदलपुल पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं भी जप्त की गई है। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

इसके साथ ही एक स्कूटी, दो मोटरसाइकिल और ₹20000 भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।

जगदलपुर पुलिस अधीक्षक हेमसागर ने बताया कि शहर में लंबे समय से नशीली दवाओं का व्यापार कुछ तस्करों द्वारा किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार यह दवाएं उड़ीसा बिहार और गुजरात जैसे अलग-अलग राज्यों से कोरियर के माध्यम से मंगाई जाती थी।

Advertisement