अयोध्या के अस्पताल में मरीजों को बांटने के लिए आई जीवन रक्षक दवाएं अस्पताल में रखे रखे एक्सपायर हो गई हैं।
इनमें करीब 11 प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं शामिल है। बताया जा रहा है कि यह दवाई कोरोना काल में मरीजों को बांटने के लिए आई थी। अब इनके निस्तारण के लिए इन्हें वापस भेजा जा रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पतालों की ओपीडी बंद हो गई थी। इसके साथ ही इमरजेंसी के ऑपरेशन को छोड़कर सभी को बंद कर दिया गया था।
अब इनके निस्तारण का फरमान जारी किया गया है। अस्पताल के स्टोरी इंचार्ज बीएन आर्य ने बताया कि 11 प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं एक्सपायर हो गई है। जिन्हें निस्तारण के लिए भेजा गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि एक्सपायर हो चुके दवाओं को निस्तारण के लिए अब दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके बाद मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए जिन कंपनियों का टेंडर हुआ है वह लोग इसे ले जाकर निस्तारित करेंगे।