दिल्ली में पैर-पसार रहा डेंगू, सतर्क रहने की जरूरत

डेंगू
डेंगू

दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह डेंगू के कुल 412 मामले सामने आए हैं।

इस साल शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के कुल 937 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक डेंगू से किसी की मौत होने की बात नहीं पता चली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल 28 सितंबर तक मलेरिया के 125 चिकनगुनिया के 23 मामले सामने आए हैं।

वहीं इस साल सितंबर 28 तक दर्ज किए गए कुल 937 मामलों में 75 अगस्त में दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार 2017 के बाद दर्ज किए गए डेंगू के मामलों में यह सबसे अधिक संख्या है।

Advertisement