ऑनलाइन प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप में फर्म मालिक पर केस दर्ज

नकली दवा

पंजाब के भटिंडा में ऑनलाइन प्रतिबंधित दवा बेचने वाले फर्म की मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि फर्म के स्टोर में रेट करते हुए 8115 प्रतिबंधित गोलियां व नशीले कैप्सूल बरामद हुई थी।

ड्रग विभाग के अनुसार जो दवाइयां बरामद की गई है, उसे बेचने का लाइसेंस फॉर्म के पास नहीं था ।इसलिए बिना लाइसेंस वाली दवाओं को जप्त कर फॉर्म के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस बारे में थर्मल पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप गुप्ता ने शिकायत दी थी। उन्हें सूचना मिली है कि कृष्णा नगर के रिलायंस रिटेल लिमिटेड कंपनी का है।

वहां पर सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई। जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई। इसके बाद पुलिस की तरफ से डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Advertisement