मेडिकल पर खुलेआम बिकती प्रतिबंधित दवाएं, होगी सख्त कार्रवाई

प्रतिबंधित दवाएं

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अभी भी कई मेडिकल स्टोर पर खुलेआम प्रतिबंधित दवाएं और नशीले इंजेक्शन नशेड़ीओ को आसानी से प्राप्त हो जा रहे हैं।

ऐसे में सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने साफ किया है कि सभी मेडिकल की जांच की जाए और जो मेडिकल स्टोर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का ब्यौरा नहीं दे पा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएचएमओ ने कहा कि कुछ दवाएं प्रतिबंधित होने के बाद भी मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रही है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में संचालित होने वाले मेडिकल स्टोर पर।

इस तरह के दवाओं को बे रोक-टोक बेचा जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया जाए और प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर उसे जप्त करने के साथी दुकान पर कार्रवाई की जाए।

जब इस बारे में सीएमएसओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव से बात किया गया तो, उन्होंने कहा कि बाजार में कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं की बिक्री हो रही है। ऐसे में ड्रग्स विभाग की ओर से उन दवाओं को जप्त करने और दुकान पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।

Advertisement