हाथ की कोहनी का सफल ऑपरेशन, सर्जरी कर बनाया मुड़ने लायक

सर्जरी
सर्जरी

नोएडा सेक्टर 30 स्थित सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान में 17 वर्षीय किशोरी का हाथ का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी कर हाथ को मुड़ने लायक बनाया।

डॉक्टर ने कहा कि नोएडा की रहने वाली सुमन का बांया हाथ हमेशा सीधा रहता था। सर्जरी के बाद हाथ मुड़ना शुरू हो गया है।

डॉक्टर ने बताया कि तीन वर्ष की आयु में किसी रोग की वजह से सुमन के बाएं हाथ की कोहनी खराब हो गई थी। इसके बाद से हाथ मुड़ना बंद हो गया।

अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के डॉक्टर अंकुर अग्रवाल ने बताया, जांच में पता चला कि सुमन के हाथ की दोनों प्रमुख मांसपेशियां बाइसेप्स और ट्राइसेप्स 14 वर्षों से काम नहीं कर रही हैं।

साथ ही वे ताकत खो चुकी थीं। उसकी कोहनी के पीछे की त्वचा भी सिकुड़कर नीचे की हड्डी और मांस से चिपक गई थी।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एक्सरे और सीटी स्कैन से पता चला कि संक्रमण की वजह से हड्डियां भी आपस में जुड़ गईं थीं, और कोहनी का जोड़ बेकार हो चुका था। यह एक जटिल ऑपरेशन था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

Advertisement