मेडिकल कॉलेज में नौकरी के बदले रिश्वत की मांग, वीडियो वायरल

मेडिकल कॉलेज

मध्य प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग की जा रही है.

यह मामला सामने आया, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वायरल हुए वीडियो में एक युवक रुपये मांग रहा है, जो कि ऊपर देने की बात कर रहा है.

मेडिकल कॉलेज में आईसीएमआर के प्रोजेक्ट फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है.

कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने मामले में कहा कि उनके पास भी वीडियो आया है और वे इसकी जांच कर रहे हैं. इसके लिए एक कमेटी बना दी गई है. 2 दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी.

Advertisement