प्रतापगढ़ के नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, शिकायत

अस्पतालों

प्रतापगढ़ के नर्सिंग होम में स्टाफ की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत होने का मामला सामने आया है।

पीड़ित के परिजनों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने सीएमओ को जांचकर कार्रवाई के लिए कहा है।

नगर कोतवाली के कटरा मेदनीगंज अवनपुर के अहमद अली की बहन रेशमा बानो को प्रसव पीड़ा होने पर 15 अक्तूबर को अजीत नगर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

आरोप है कि वहां कर्मचारियों की लापरवाही से गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। मरे बच्चे को नर्स ने खुद निकाल दिया। इससे हुई ब्लीडिंग में रेशमा की भी मौत हो गई।

रेशमा के भाई अहमद अली ने डीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। उनके मुताबिक डीएम ने सीएमओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Advertisement