AIIMS में हृदय रोगियों के लिए कार्डियोलॉजी कंसल्टेशन सुविधा होगी शुरू

aiims
एम्स ऋषिकेश

AIIMS ने हृदय रोगियों के लिए कार्डियोलॉजी कंसल्टेशन सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। यह अस्पताल में मरीजों की भीड़ को कम करने में तकनीकी रूप से मददगार होगा।

एम्स के डॉक्टर दूर से ही पुराने मरीजों के दिल की हिफाजत कर सकेंगे। इससे दिल की बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

अब उन मरीजों को ओपीडी में फॉलोअप इलाज के लिए बार-बार अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एम्स के कार्डियोलॉजी ओपीडी में प्रतिदिन 900 से 1000 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं जिसमें दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे राज्यों के बीच मरीज शामिल है।

ऐसे में अब मरीजों को डॉक्टर का परामर्श फोन पर ही मिल सकेगा। उन्हें बार-बार फॉलोअप के लिए एम्स आने की जरूरत नहीं है। एम्स प्रशासन ने पुराने मरीजों के फॉलोअप के लिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा मिलेगी।

सप्ताह में 3 दिन एम्स के कार्डियोलॉजी के डॉक्टर फोन पर उपलब्ध होंगे। इस दौरान दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और शनिवार दोपहर 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कंसल्टेशन के जरिए इलाज किया जाएगा।

Advertisement