स्वाइन फ्लू रोगियों के लिए अस्पतालों में बेड रिजर्व

swine flu

पूर्वांचल में स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और बचाव की तैयारियों में जुट गया है। इसी के तहत मंडलीय अस्पताल में 10-10 बेड रिजर्व रखने का निर्णय लिया गया है।

मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए भी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बैठ को रिजर्व कराया जा रहा है। लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि जिले में इस बीमारी से निपटने के लिए बीएचयू में जांच सहित उपचार की पूर्ण व्यवस्था है।

सर्दी बढ़ने के साथ ही इनफ्लुएंजा के मरीज बढ़ने की आशंका रहती है। लोगों को इन्फ्लूएंजा के कारण और रोकथाम और उपचार के लिए जानकारी भी दी जाएगी।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर कनौजिया ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। उन लोगों को अधिकतम प्रभावित करती है, जिनकी इम्यून सिस्टम कम हो जाती है।

Advertisement