अब सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे लगेगा कुत्ते व सांप के काटने पर इंजेक्शन

इंजेक्शन

वाराणसी के सभी अस्पतालों को एण्टी स्नैक व एण्टी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराने का मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिया गया है। अब जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इंजेक्शन लगेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने इस आशय का निर्देश जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को देते हुए एआरवी (एण्टी रेबीज वैक्सीन) व एएसवी (एण्टी स्नैक वेनम) की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय-कबीरचौरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर सहित जनपद के समस्त ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के आकस्मिक कक्ष में एआरवी एवं एएसवी की वैक्सीन निःशुल्क 24 घंटे लगेगी।

सभी सरकारी अस्पतालों के आकस्मिक कक्ष के सामने वाल पेटिंग के जरिये यहाँ पर एआरवी एवं एएसवी वैक्सीन की सुविधाएं 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध हैं।

सीएमओ ने बताया कि रेबीज़, एक जानलेवा बीमारी है जोकि कुत्ते, बिल्ली, बंदर, छछूंदर, चूहों आदि जानवरों के काटने या खरोंचने के कारण होता है।

 

Advertisement