बरेली जिले में मानकों के खिलाफ नर्सिंग होम अस्पताल संचालकों के हौसले बुलंद है। बीते सोमवार को जब सीएमओ यहां चेकिंग करने पहुंचे तो तीन अस्पतालों पर कार्रवाई की।
इसके बाद टीम तुलसी नर्सिंग होम पहुंची, जहां मानक अपूर्ण मिलने पर विभाग ने अस्पताल को सील करना चाहा तो प्रबंधक के सारे पर यहां सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने टीम का घेराव कर लिया।
जिसके चलते टीम ने अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर वहां से लौट आए, लेकिन मंगलवार को सीएमओ के आदेश पर सरकारी कार्य में बाधा डालने पर तुलसी नर्सिंग होम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
मानकों के अनुसार संचालित नहीं हो रहा है अस्पताल में मौजूद किया जा रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ है पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।