नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई

नर्सिंग होम
concept image

बिहार के खुटौना प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड संस्थान की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की ।

यह कार्रवाई सिविल सर्जन मधुबनी के आदेश पर की गई है। यहां 32 संस्थानों पर कार्रवाई की अनुशंसा थी। विनोद कुमार झा की अगुवाई में खुटौना पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।

इसी क्रम में अधिकांश संचालक अपना नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गए। तीन नर्सिंग होम संचालकों ने कुछ कागजात दिखाएं। इसी बीच अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया।

जांच टीम में शामिल डॉ अधिकारियों ने बताया कि जांच करके प्राथमिकी दर्ज कराई गई है अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा

Advertisement