कोरोना योद्धा के लिए बीमा योजना के तहत 2302 दावें हुए मंजूर

कोरोना वॉरियर्स

कोरोना वॉरियर्स को लेकर सरकार ने संसद में बताया कि कोविड-19 से जूझने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना के तहत 50-50 लाख रुपये के 2,302 दावों का भुगतान किया गया है। इनमें से 465 दावे डॉक्टरों के परिवारों से संबंधित हैं।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को बताया कि बिहार में डॉक्टरों के परिवारों के 53, उत्तर प्रदेश में 64, महाराष्ट्र में 43, कर्नाटक में 38 तथा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 37-37 दावों का भुगतान किया गया है।

पवार ने कहा कि भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली जानकारी के आधार पर, कोविड के कुल मामलों और इससे हुई मौतों का आंकड़ा रखती है।

कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) को 30 मार्च, 2020 से लागू किया गया था ताकि कोविड-19 के मरीजों के सीधे संपर्क एवं देखभाल में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित लगभग 22.12 लाख स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को 50 लाख रुपये का व्यापक जीवन बीमा कवच प्रदान किया जा सके।

Advertisement