नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर काटा बवाल

नवजात

यूपी के गोरखपुर में स्थित वैदिक अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई।

पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी अनुसार शाहपुर के रहने वाले विजय निषाद अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को अस्पताल में भर्ती कराए थे।

उन्होंने सोमवार को पुत्र को जन्म दिया शाम को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को तबीयत खराब हो गई जिसके बाद परिजन फिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने कुछ घंटे बाद उसे अस्पताल से बाहर निकले नवजात की मौत हो गई।

अस्पताल में पहुंचे तो, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवजात की दादी का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन ने 25000 ले लिए रसीद भी नहीं दिया।

यह मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। अस्पताल के विकास ने कहा कि 12 दिसंबर को कर दिया गया था जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत नहीं हुई है

Advertisement