सिरप में जांच में किसी किस्म की मिलावट नहीं मिली – स्वास्थ्य मंत्रालय

कफ सिरप

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को डब्ल्यूएचओ को बताया कि अफ्रीका के गाम्बिया में हुई मौतों के संबंध सिरप में जांच में किसी किस्म की मिलावट नहीं पाई गई है।

सिरप की क्वालिटी भी स्टैंडर्ड है। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, डॉ वीजी सोमानी ने डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर, रेगुलेशन एंड प्री-क्वालिफिकेशन, डॉ रोजेरियो गैस्पर को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि इन 4 उत्पादों के नमूने मौजूदा नियमों के अनुसार लिए गए थे और परीक्षण के लिए एक सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए थे।

सरकारी प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 4 उत्पादों के सभी नियंत्रित नमूने विनिर्देशों के अनुरूप पाए गए हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट के विवरण की जांच और विश्लेषण करने के लिए तकनीकी समिति ने कई बार मुलाकात की है और डब्ल्यूएचओ से विशिष्ट जानकारी का अनुरोध किया है।

Advertisement