अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापेमारी, सील

concept image

झारखंड के गढ़वा में अवैध रूप से चल रहे संजीवनी क्लिनिक में छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद उसे सील कर दिया गया।

छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित हड्डी क्लीनिक से एक्स-रे मशीन, स्टैथोस्कोप, बीपी अपेरटस, ड्रम बॉक्स, क्रेप बैंडेज, लेटर पैड, दवाइयां सहित 22 सामग्रियों को जब्त किया गया।

बता दें कि संजीवनी हड्डी क्लीनिक के संचालक सह डॉ बी शर्मा उर्फ बलवंत शर्मा ने 13 दिसंबर को रेफरल अस्पताल से रेफर कैंसर मरीज को खेत के बाहर कचरे के ढेर के समीप जमीन पर लेटा इलाज किया गया था।

इसके बाद जांच के आदेश दिए गए जिसमें उन्हें कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Advertisement