महिला की मौत पर परिजनों ने नर्सिंग होम पर किया हंगामा

DEATH
concept image

यूपी के गोंडा में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिस पर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया।

परिजनों ने सीएमओ ऑफिस में नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। जानकारी अनुसार 32 वर्षीय महिला यूटरस निकलवाने के लिए डॉक्टर के पास गई थी। डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन का यूट्रस निकाल दिया और मरीज को अनट्रेंड कंपाउंडर के हवाले कर दिया।

जब मरीज को खून चढ़ाना हुआ तो, स्टाफ ने फ्रिज से ठंडा ब्लड निकाला और मरीज को चढ़ा दिया। इससे मरीज की हालत खराब हो गई।

परिजनों ने कहा कि अस्पताल के संचालक डॉक्टर को बुलाने गए लेकिन वह मरीज को देखने के लिए नहीं आए। कुछ समय बाद मरीज की मौत हो गई।

वही इस मामले पर सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement