डायबिटीज समेत 119 दवाओं की कीमत घटी, जानें नए दाम

दवाओं

सरकार ने दवा की कीमतों को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस फैसले के बाद डायबिटीज समेत कई गंभीर बीमारियों की दवाओं को अब कम कीमत और किफायती दामों पर खरीदा जा सकेगा।

आपको बता दें कि बुधवार को सरकार ने जरूरी दवाओं की लिस्ट में शामिल 119 दवाईयों की अधिकत्तम कीमत तय कर दी है।

जिन दवाओं की कीमत कम की गई हैं उसमें (खून में यूरिक एसिड में कम करने वाली दवा, एंटीबॉयोटिक्स, मलेरिया की दवा, पैरासिटामोल, लिवर, शुगर, कैंसर, खून को पतला करने की दवा और मेनोरपॉज समेत मेनिन्जाइटिस की दवाओं की कीमत कम हुई है।

कीमत तय होने क बाद अब डायबिटीज, कैंसर, हेपेटाइटिस और बुखार सहीत कई गंभीर बीमारियों की दवाईयों की कीमत में 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

आने वालों दिनों में एनएलईएम में शामिल कुछ और दवाईयों की अधिकत्तम कीमतें कम किए जाने की संभावना है। शनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी की बैठक में इस लिस्ट में शामिल 119 की तरह के फॉर्मूलेशन वाली दवाओं की अधिकतम कीमत प्रति टैबलेट-कैप्सूल तय की गई है।

Advertisement