श्री सत्य साई अस्पताल पहॅुचे प्रधानमंत्री मोदी

रायपुर – छत्तीसगढ़

राज्य के नया रायपुर स्थित श्री सत्य साई अस्पताल पहॅुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्पताल के श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के मानव विकास केन्द्र सौभाग्यम का शुभारंभ एवं सत्य साई संजीवनी सेंटर फार चाइल्ड हार्ट केयर का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने सौभाग्यम में श्री सत्य साई बाबा की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सत्य साई को उनके चमत्कारों के लिए जानतें हैं। लेकिन उन्होनें पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया हैं। वे भी किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। उन्होनें कहा कि सत्य साई के कार्य प्रेरक और चमत्कारी हैं। मुख्यमंत्री डॉं. रमन सिंह ने संस्थान के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि दिल्ली और चेन्नई जैसें बड़े शहरों के लोग अब यहां इलाज कराने आतें हैं। उन्होनें कहा कि इस संस्थान की विशेषता है कि यहां पूरा इलाज मुफ्त होता है, अस्पताल में कोई कैश काउंटर नहीं हैं। इस मौके पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू, साई ट्रस्ट के सी. श्रीनिवास, श्री शाह सुप्रसिद्व संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा और स्वामी विवेकानंद योग केन्द्र बेंगलूरू के डॉं. नागेन्द्र सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Advertisement