नॉट फार सेल लिखी दवाएं बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कसगंज पुलिस ने गांव से एक कार सवार युवक को गिरफ्तार किया था जिसके पास से एक बैग बरामद हुआ था। उस बैग में भारी संख्या में नॉट फार सेल लिखे इंजेक्शन सिरप और टेबलेट भी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने में जुट गई है की सरकारी दवाएं खुले बाजार में बेचने के लिए युवक को किसने दिया था।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बरामद दवाओं के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अंशुमन अपनी कार से 94 से लिखी दवाई लेकर ग्रामीण इलाके में सप्लाई करने के लिए जा रहा था।

इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर रोशनलाल ने कार को रोक लिया और तलाशी के दौरान छिपाकर रखी गई नॉट फॉर सेल सरकारी दवाएं बरामद हो गई।

बरामद की गई दवाओं में ज्यादातर खांसी-बुखार की दवाएं है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Advertisement