फार्मा कंपनी Cipla के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

फार्मा कंपनी
फार्मा कंपनी

भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख दवा फार्मा कंपनी Cipla के ठिकानों पर आयकर विभाग  (Income Tax department) ने छापा मारा है। कंपनी के द्वारा टैक्स चोरी (Tax Evasion) के मामलों की तहत आयकर विभाग (Income Tax department) के द्वारा ये कार्रवाही की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  आयकर विभाग  (Income Tax department) ने Cipla के मुबंई में स्थित मुख्यालय पर औचक छापा मारा। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) और अन्य व्यावसायिक दस्तावेजों की जांच की।

Cipla फार्मा कंपनी पर डॉक्टरों को अवैध तरीके से भुगतान, आईटी के नियमों को तोड़ मरोड़ कर लाभ लेने सहित कर चोरी के आरोप लगे है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  कंपनी ने बीते सप्ताह एक नियामक फाइलिंग में बताया था कि अमेरिकी बाजार में मजबूत बिक्री के कारण दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी को समेकित शुद्ध लाभ में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई थी जिसके साथ 808 करोड़ रुपये हो गया।  31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए, कंपनी ने परिचालन से कुल राजस्व 5,810 करोड़ रुपये दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,479 करोड़ रुपये था।

बता दें कि Cipla देश की अग्रणी दवा कंपनियों में से एक है। Cipla 65 चिकित्सीय श्रेणियों में 50 से अधिक खुराक रूपों में 1,500 से अधिक उत्पाद बनाती हैं।

 SREI की दो कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा 

Cipla के अलावा आयकर विभाग ने मंगलवार को SREI की दो कंपनियों श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने शहर के अलीपुर इलाके में प्रवर्तकों के एक कार्यालय के अलावा टांगरा, हेस्टिंग्स और आनंदपुर में कथित रूप से कंपनी के अधिकारियों के एक आवास पर छापा मारा।

Advertisement