तेलगांना और आंध्रप्रदेश में वसुधा फार्मा केमिकल लिमिटेड के परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम ने हैदराबाद और पड़ोसी आंध्र प्रदेश में 50 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली। टीमों ने हैदराबाद में एसआर नगर स्थित वसुधा कंपनी मुख्यालय में सुबह-सुबह तलाशी शुरू की थी। माधापुर, जीदीमेटला और अन्य स्थानों पर वसुधा और उसकी सहयोगी कंपनियों के परिसरों पर भी तलाशी ली जा रही है। आयकर अधिकारी कंपनी के सीईओ, एमडी और निदेशकों के आवासों पर भी तलाशी ले रहे थे।
अधिकारी कंपनी की आय और अन्य के साथ लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर रहे थे। यह छापेमारी इन आरोपों के बाद की गई कि धन को रियल एस्टेट कारोबार में लगाया जा रहा है। कथित तौर पर वसुधा फार्मा से जुड़ी कुछ फर्में रियल एस्टेट कारोबार में शामिल बताई जाती हैं। यह कुछ रियल एस्टेट कंपनियों पर आयकर अधिकारियों द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी के दौरान सामने आया। वसुधा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम. वेंकट रामा राजू, निदेशकों एम. आनंद, एमवीएन मधुसुगन राजू, प्रसाद राजू के परिसरों की आयकर छापे के हिस्से के रूप में तलाशी ली जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रमुख दवा फार्मा कंपनी Cipla के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax department) ने छापा मारा है। कंपनी के द्वारा टैक्स चोरी (Tax Evasion) के मामलों की तहत आयकर विभाग (Income Tax department) के द्वारा ये कार्रवाही की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग (Income Tax department) ने Cipla के मुबंई में स्थित मुख्यालय पर औचक छापा मारा। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) और अन्य व्यावसायिक दस्तावेजों की जांच की थी।
Cipla फार्मा कंपनी पर डॉक्टरों को अवैध तरीके से भुगतान, आईटी के नियमों को तोड़ मरोड़ कर लाभ लेने सहित कर चोरी के आरोप लगे है।