नकली प्रोटीन बनाने वाली कंपनी पर पड़ा छापा

प्रोटीन

मेरठ: मेरठ में नकली प्रोटीन पाउडर बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी हुई है। देर रात मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने कंपनी पर छापेमारी कर 10 लाख रुपए का नकली प्रोटीन पाउडर बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहमत नगर कलोनी के घर में नकली प्रोटीन पाउडर बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोटीन पाउडर, रैपर, बॉक्सिस आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के संचालक वजाहत राणा, भाई ईशान राणा, श्याम नगर निवासी अमन राणा को गिरफ्तार किया है जबकि कई लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए।

3 सालों से चल रही थी फैक्ट्री

फैक्ट्री के संचालक वजाहत राणा ने पुलिस को बताया कि वो बीते 3 सालों से ये काम कर रहा है। घर पर ही नकली प्रोटीन बनाता है फिर उस प्रोटीन को महंगे दिखने वाले डिब्बे में पैक कर देता है। इसके बाद ज्यादा कीमत का स्टिकर लगाता है और बाजार में बेचता है। मेरठ से लेकर आसपास के जिलों तक माल सप्लाई करता है। पुलिस कई दिनों से इस गैंग की तलाश में जुटी हुई है। आखिरकार शुक्रवार को मेरठ पुलिस की टीम ने बड़ा एक्शन किया। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी दी उन्हें कि लगातार इस्लामाबाद में नकली प्रोटीन सप्लिमेंट बनाकर बेचने की शिकायत मिल रही थी।

पुलिस ने पैकिंग का सामान किया बरामद

पुलिस ने मौके से  नकली प्रोटीन, सप्लिमेंट, रेपर, पैकिंग मटेरियल, डिब्बे भी बरामद किए हैं। मौके से 190 डिब्बे सप्लिमेंट भी बरामद किया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से  नकली प्रोटीन, सप्लिमेंट, रेपर, पैकिंग मटेरियल, डिब्बे भी बरामद किए हैं। मौके से 190 डिब्बे सप्लिमेंट भी बरामद किया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी सिटी ने जानकारी दी कि बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 8-9 लाख रुपये के बीच में है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी ने आगे कहा कि सभी पर कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement