महिलाएं सावधान, ब्रांडेड के नाम पर नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वालों पर पुलिस की रेड

ब्रांडेड के नाम पर नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वालों पर पुलिस की रेड

Fake cosmetic: अधिकांश महिलाओं को मेकअप का शौक होता है। इसलिए अपनी स्कीन का ख्याल रखते हुए ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान खरीदती हैं। लेकिन आजकल ब्रांडेड के नाम पर धड़ल्ले से नकली कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट्स बाजार में बिक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया है। यहां बाजारों में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली कॉस्मेटिक (Fake cosmetic) के उत्पाद लोगों को बेचे जा रहे हैं। मऊरानीपुर तहसील में भारी पुलिस बल के साथ लखनऊ की टीम ने तीन दुकानों में छापा मारकर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के कॉस्मेटिक के नकली उत्पाद बरामद किए हैं।

तीन दुकानों पर छापा (Fake cosmetic)

मऊरानीपुर की तीन दुकानें  कृष्णा जनरल स्टोर, रामा जनरल स्टोर, पंकज जनरल स्टोर पर लखनऊ और मुंबई से आयी हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। इन दुकानों से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक के प्रोडेक्ट बरामद किए हैं।

लैकमे कंपनी के नकली उत्पाद 

हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि नयनतारा ने इस मामले के बारें में बताया कि झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे से कई महीनों से यह सूचना मिल रही थी कि कस्बे की कई दुकानों में बड़े पैमाने पर खुलेआम ब्रांडेड कंपनियों के कॉस्मेटिक के आइटम बेचे जा रहे हैं जो मेकअप के शौकीन लोगों की स्किन के लिए काफी हानिकारक साबित हो रहे हैं। ब्रांडेड कंपनियों के नकली मेकअप के उत्पाद को चेहरे और शरीर पर लगाकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस बल के साथ सटीक सूचना के आधार पर टीम ने तीन दुकानों को ढेर कर उसकी तलाशी लिए तो भारी मात्रा में लैकमे कंपनी के उत्पाद बरामद हुए है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीनों दुकानदारों के खिलाफ ब्रांडेड के नाम पर नकली उत्पाद बेचने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement