जयपुर में किस्तों पर खरीदें कैंसर की दवा

जयपुर

फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क अब कैंसर की दवा ईएमआई (किस्तों में भुगतान) पर देगी। इससे कैंसर रोगी दवाओं की भारी – भरकम लागत से बच सकेंगे। कंपनी ने इस योजना में अपनी दो दवाओं- प्रोस्टेट कैंसर के लिए एबिराप्रो और विभिन्न किस्म के कैंसर के लिए एवरमिल को शामिल किया है। योजना जयपुर सहित देश के 12 शहरों में लागू होगी।

फिलहाल, 120 के पैक में 250 मिलीग्राम के एबिराप्रो की कीमत 39,990 रुपए है। इसके अलावा 60 टैबलट के पैक की कीमत 19,995 रुपए और 30 टैबलट के पैक की 9,998 रुपए है। कंपनी के 10 मिलीग्राम की एवरमिल की 10 टैबलट का पैक 29,965 रुपए जबकि पांच मिलीग्राम की 10 टैबलट के पैक की कीमत 19,900 रुपए है।

एक साल तक लेनी पड़ती हैं दवाइयां – एबिराप्रो और एवरमिल दवा को कुछ माह से लेकर एक साल या इससे भी अधिक समय तक लेना होता है। दोनों दवाइयां रोगियों की जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Advertisement