अवैध होमियोपैथी दवाएं जब्त

आरा / बिहार

जिले में अवैध होमियोपैथिक दवा दुकानों से छापामारी दल ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की अवैध दवाएं जब्त की हैं। इस दौरान चार झोला छाप होमियोपैथिक चिकित्सकों थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

इन दवा दुकानों और छापामारी के दौरान पकड़े गये दवा कंपनियों के विरुद्ध ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट 1940 तथा ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स रूल 1945 के नियम 106 बी के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि आरा शहर के 7 होमियोपैथिक दवा दुकानों पर छापामारी दल द्वारा की गई। छापामारी के दौरान बड़े पैमाने पर करीब 2500 बोतल, 450 एमएल दवाएं जब्त की गई इस दौरान दवा दुकानेां के गोदाम से कई आपतिजनक बिना कागजात के होमियोपैथिक दवाएं जब्त की गई। उन्होंने कहा कि जब्त की गयी दवाओं की बाजार मूल्य करीब डेढ करोड आंकी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर दवा दुकानों और दवा कंपनियों के विरूद्ध एमएनपीटी एक्ट उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement