भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद

बिलासपुर

मिनी बस्ती के एक घर में दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं टैबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 190 नग एविल 76 नग रेक्सोजेसिक इंजेेक्शन और 168 नग नाइट्रा टैबलेट जब्त किया गया है। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी आरोपी को पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस युवक से पूछताछ में लगी हुई है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से टीआई नसर सिद्दिकी को सूचना मिली कि जरहाभाठा मिनी बस्ती के एक घर में युवक नशीली दवा बेच रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल अपने स्टाफ को भेजा जहां पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी। वहां आरोपी युवक के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेेक्शन एवं नाइट्रा टैबलेट जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि उसका नाम दिनेश गेंदले पिता धनीराम 35 वर्ष है। इस मामले में पुलिस का कहना था कि  आरोपी दिनेश को इसके पहले भी नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था। जो जेल से छूटने के बाद फिर से नशीली दवाओं का अवैध व्यापार शुरू कर दिया। सिविल लाइन पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।

Advertisement