बीएसएफ ने फेंसिडिल की 603 बोतलें जब्त की

बीएसएफ ने फेंसिडिल की 603 बोतलें जब्त की

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 1,18,496 रुपये मूल्य की 603 बोतले फेंसिडिल की जब्त की। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तस्कर इस खेप को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे। अधिकारी ने कहा कि पहली घटना में, बॉर्डर आउटपोस्ट अंगरेल, पांचवीं बटालियन के जवानों ने अपने क्षेत्र में कुछ संदिग्ध हलचल देखी।

पहली घटना में 453 फेंसिडिल बोतलें जब्त की

अधिकारी ने कहा कि जवानों ने देखा कि कुछ तस्कर हाथों में बैग लेकर डोमिनेशन लाइन की ओर आ रहे हैं. उन्होंने तस्करों को ललकारा और रुकने को कहा। जवानों को देखकर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। इसके बाद, जवानों ने इलाके की तलाशी के दौरान 453 बोतल फेंसिडिल जब्त की। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में सीमा चौकी कालूपोटा-द्वितीय, 153 बटालियन के जवानों ने 150 बोतल फेंसेडिल जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई बोतलों को संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता, डीआइजी एके आर्य ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा पार अपराध और तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

Advertisement