क्लीनिक से अवैध दवाएं और उपकरण जब्त, होगी कार्रवाही

क्लीनिक से अवैध दवाएं और उपकरण जब्त, होगी कार्रवाही

ड्रग विभाग और प्रशासन ने कामखेडा में एक क्लिनिक पर अवैध दवाएं और मेडिकल उपकरण जब्त किए। ड्रग कंट्रोलर आफिसर डॉ. संदीप केल ने बताया कि जिला कलक्टर को की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई। कामखेड़ा में शौर्य निजी क्लिनिक पर छापा मारकर अवैध एलोपैथी दवाएं,मेडिकल उपकरण जब्त किए। क्लिनिक संचालक नर्सिंगकर्मी अखिलेश पारेता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. संदीप केले,ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश बंसल,नायब तहसीलदार मोहन लाल पंकज के नेतृत्व की गई।

इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

बंसल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस क्लिनिक पर एक रोगी की इंजेक्शन लगाने से मृत्यु हो गई थी, जिसकी शिकायत जिला कलक्टर से की ही थी उसी संदर्भ ये कार्यवाही की गई है। उक्त क्लिनिक पर एंटीबायोटिक इंजेक्शन शिड्यूल एच 1 की ड्रग्स और मल्टीडोज इंजेक्शन भी क्लिनिक से प्राप्त हुए जो कि आमतौर पर प्राथमिक चिकित्सा में प्रयोग नहीं लिए जा सकते हैं। कार्रवाई के दौरान एक मरीज भी इलाज करवा रहा था जो कार्यवाही से घबरा कर भागा। वहीं कार्रवाई के बाद क्षेत्र के झोलाछापों डॉक्टरों ने अपनी क्लिनिक बंद कर दी।

ये भी पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र का प्रभारी नशे की तस्करी में संलिप्त

Advertisement