दवा तस्करी के आरोप में दिल्ली से एक व्यक्ति गिरफ्तार

दवा तस्करी के आरोप में दिल्ली से एक व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के गगरेट में बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में एसआईटी (SIT) ने इस दिल्ली से ऋषभ जैन को गिरफ्तार किया है। एसआईटी का कहना है कि आरोपी ऋषभ जैन ने ही प्रतिबंधित दवा की पार्सल को गगरेट में भेजा था।

एसआईटी ने गुरुवार को ऋषभ जैन को ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट अम्ब के समक्ष पेश कर 5 दिन की पुलिल रिमांड पर रखा है। इस मामले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें  गगरेट के पार्षद वीरेंद्र बिंदु भी शामिल हैं।

गगरेट पुलिस ने दिल्ली से आया प्रतिबंधित दवा का एक और पार्सल पकड़ा था। इस मामले में 4 लोग नामजद हुए थे। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण एसआईटी का गठन किया गया था। बीते कई दिनों से एसआईटी की एक टीम गगरेट में सुबूत जुटाने में लगी हुई थी। वहीं एक टीम दिल्ली में प्रतिबंधित दवाइयों के पार्सल भेजने वाले की पड़ताल में थी।

ये भी पढ़ें- सोनीपत में चार दुकानों पर छापेमारी, बेचे जा रहे थे नकली ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान

 

Advertisement