बांड भरने पर MMBS की पढ़ाई का खर्चा खुद उठाएगी सरकार

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ऑफर लेकर आने वाली है। इसके तहत वे एमबीबीएस स्टूडेंट्स जो 10 साल तक सरकारी अस्पताल में सेवाएं देने को तैयार होंगे, उनकी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। अगर स्टूडेंट्स एडमिशन के दौरान इस पर सहमत होते हैं तो उनसे 1-1.5 करोड़ रुपये का बॉन्ड भरवाया जाएगा।
मेडिकल हेल्थ और परिवार कल्याण विभाग के सचिव अरविंद नारायण मिश्रा का इस पर कहना है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए विशेषज्ञों ने यह सिफारिश की है। इस पर आगे विचार किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक अगर यह ऑफर लागू की जाती है तो एमबीबीएस की 30 फीसदी सीटें बॉन्ड भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित भी की जा सकती है। इन स्टूडेंट्स को चार साल तक कोई फीस जमा नहीं करनी होगी।

Advertisement